विषाणु नाशक राम – दीप
🚩” राम – दीप “🚩 आंदोलन *_
हरि ऊँ,
।। पवित्रम् भारत ।। राष्ट्रीय मंच सभी हिन्दू बंधुओं से आग्रह करता है कि आगामी 2 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर अपने अपने घरों में गोधूलि बेला यानी संध्या के समय ,
श्री राम परिवार , हनुमान, व शिव परिवार को स्मरण कर ११ की संख्या में 🚩”राम -दीप ” 🚩
जला कर रखें और विजय शंख बजायें ।
श्री राम ने जिस प्रकार राक्षसो का नाश किया था उसी प्रकार ये ” राम- दीप” विषाणुओं का नाश करेगा।
दीपक कम से कम ११ हों , ज्यादा हो और भी अच्छा रहेगा।
इससे कई लाभ प्राप्त होंगे।
*#सरसों के तेल का दीपक वायु से करोना जैसे वायरस को समाप्त करने में सहायक होता है।
और
*# पूरे विश्व को हिन्दू धर्म के वैज्ञानिक स्वरूप का पता भी चलेगा।
02 -04 2020 को शाम 7.30 बजे
अपने-अपने घरो के बाहर या जहाँ कही भी हो वहाँ ११ दीपक सरसों के तेल का जला कर छत या बालकनी मे रख दें। आप सभी से निवेदन है कि सोशियल मिडिया में अधिक से अधिक शेयर कर संपूर्ण विश्व तक इस बात को पहुचाने में मदद करें।
🚩जय श्री राम🚩 🕉 श्री कामाख्या देव्यै नमः🙏
🕉 नम:शिवाय🙏