हमारे जीवन के क्रम को बनाए रखने और हमारी चेतना का विस्तार करने के लिए वैश्विक ऊर्जा आवश्यक है, और हमारे सभी कार्यों और कार्यों के लिए आधार के रूप में देखा जाता है। हमारे शरीर और दिमाग एक ऊर्जा क्षेत्र से घिरे हुए हैं जो ब्रह्मांडीय ऊर्जा द्वारा पोषित है। यह सकारात्मक ऊर्जा हमेशा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक आत्म के उपचार में मदद करती है। लौकिक ऊर्जा नकारात्मकता को कम करती है, पूर्ण उपचार में सहायक होती है और जीवन में सद्भाव पैदा करती है।
पवित्रम् भारत (Pavitram Bharat) दिव्य मंत्र एवं पराशक्ति योग साधना द्वारा आध्यत्मिक ऊर्जा उपचार केंद्र है, जिसमें सार्वभौमिक रूप से मौजूद दिव्य ब्रह्मांडीय ऊर्जा का उपयोग दैविक, दैहिक एवं भौतिक कष्टो से मुक्ति मे सहायक के लिए किया जाता है।
पराशक्ति संकल्प योग साधना (Cosmic Healing) एक आध्यात्मिक ऊर्जा उपचार प्रणाली है, जो व्यक्ति को उसके संकल्प द्वारा उस दिव्य चेतना पराशक्ति से जोड़ता है, जो प्रकृति मे हो रहे प्रत्येक कार्य के कारक के ऊप मे विद्यमान है। विभिन्न आसनो एवं प्रकट तथा गुप्त दैवीय मंत्रो की संयुक्त साधना, साधक को उस दिव्य ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ता है, जो दुख, दोष तथा रोगो से मुक्त होने मे उसे आलौकिक सहायता तथा रक्षा प्रदान करती है।
व्यक्ति के कष्ट चाहे वह ज्योतिष, गृह-पीड़ा, गृह-दोष, पाप-कर्म, आदि से जुड़े हो या फिर शारीरिक एवं मानसिक हार्मोन्स जनित व्याधिया सभी मे यह पद्धति, योग, आसनो तथा मंत्र शक्ति के अदभूत संयोग द्वारा ब्रह्मांडीय ऊर्जा से सामंजस्य स्थापित कर विकार एवं दोषो से उत्पन्न मानसिक असंतुलन को संतुलित करने मे सहायक सिद्ध होता है।
पंडित मनीष वत्स जी के पावन सानिध्य मे यदि आप भी इस आध्यात्मिक दिव्य अनुभूति को महसूस करना चाहते है तो पावितरम भारत के पराशक्ति संकल्प योग साधना केंद्र से जुड़े और लाभ उठाए।